
Gold Big News: वाणिज्य मंत्रालय का सोने पर इंपोर्ट ड्यूटी घटाकर 4 फीसदी करने का प्रस्ताव, जानें इसका क्या होगा असर
ABP News
Gold Import Duty News: सोने को लेकर आज बड़ी खबर आई है और आपको जानकर खुशी होगी कि वाणिज्य मंत्रालय ने सोने पर इंपोर्ट ड्यूटी घटाकर 4 फीसदी करने की सिफारिश की है.
Gold Big Alert: आज सोने को लेकर बड़ी खबर आई है और इसके चलते सोने से जुड़े शेयरों और ज्वैलरी शेयरों में हलचल देखी जा रही है. दरअसल वाणिज्य मंत्रालय ने सोने पर इंपोर्ट ड्यूटी (Gold Import Duty)घटाकर 4 फीसदी करने की सिफारिश की है. फिलहाल सोने पर 7.5 फीसदी इंपोर्ट ड्यूटी लगती है और इस पर 2.5 फीसदी का एगीकल्चर सेस या टैक्स (Agriculture Sess) लगता है जिसके चलते इसकी कुल इंपोर्ट ड्यूटी 10 फीसदी ही बैठती है.
सोने पर इंपोर्ट ड्यूटी घटी तो क्या होगा असरबता दें कि सोने की इंपोर्ट ड्यूटी घटाने के लिए लंबे समय से मांग उठाई जा रही है और अब वाणिज्य मंत्रालय ने इसकी सिफारिश करके फिर से इस मांग को बल दिया है. भारत सोने के बड़े आयातक देशों में से एक है और इस साल 900 टन सोने का आयात हुआ है जो 6 साल में सबसे ज्यादा है. सोने पर इंपोर्ट ड्यूटी 12. फीसदी से घटाकर 7.5 फीसदी इसी साल बजट में वित्त मंत्री ने की थी और इसका इंडस्ट्री की तरफ से स्वागत किया गया था.