
Gold and Silver Price Today 24 September 2021: फिर सस्ता हुआ सोना-चांदी, जानिए आज का भाव
Zee News
Gold and Silver Price Today 24 September 2021: सोने चांदी की कीमत में इस हफ्ते उतार चढ़ाव रहा है. आज 24 कैरेट सोने की कीमत 46170 रुपये हैं. कल सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 45959 रुपये प्रति 10 ग्राम रही. इस हिसाब से सोने में 246 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट हुई है, वहीं चांदी 1613 रुपये प्रति किलोग्राम लुढ़क गई.
नई दिल्ली. Gold and Silver Price Today: इस सप्ताह सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव चल रहा है. IBJA के मुताबिक आज सर्राफा बाजार में 24 कैरेट के सोने की कीमत 45959 रुपए प्रति 10 ग्राम है. IBJA पर कल सोना 46215 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. ऐसे ही चांदी कल 59852 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. आज इसका रेट 58239 रुपए प्रति किलोग्राम है. इस हिसाब से सोने में 246 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट हुई है, वहीं चांदी 1613 रुपये प्रति किलोग्राम लुढ़क गई.
वहीं, MCX में सोने की कीमतों में हल्की सी तेजी आई है. MCX पर दिसंबर का सोना वायदा 0.38% बढ़कर 6 महीने के निचले स्टार 45942 प्रति 10 ग्राम के करीब है. वहीं, चांदी की दरें 0.18% बढ़कर 58490 प्रति किलोग्राम हो गई है.