
Goddess Lakshmi: घर में हों ये चीज़ें तो तुरंत हटा दें, वरना मां लक्ष्मी रूठकर चली जाएंगी
Zee News
अगर धन की देवी मां लक्ष्मी किसी से रूठ जाती हैं तो उसके जीवन में दरिद्रता आ जाती है और पैसों की तंगी का सामना करना पड़ता है. लिहाजा मां लक्ष्मी को प्रसन्न रखना बेहद जरूरी है. यहां जानें किन चीजों को घर में रखने से देवी लक्ष्मी घर से चली जाती हैं.
नई दिल्ली: आज शुक्रवार है और शुक्रवार (Friday) का दिन धन की देवी मां लक्ष्मी () को प्रसन्न करने के लिए सबसे उत्तम दिन माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि शुक्रवार को पूरे विधि विधान के साथ पूजा करने से देवी लक्ष्मी खुश हो जाती हैं और सुख-समृद्धि (Prosperity) का आशीर्वाद देती हैं. लेकिन अगर देवी लक्ष्मी किसी से रूठ जाएं तो उसे राजा से रंक भी बना देती हैं. ज्योतिष शास्त्र (Jyotish) में ऐसी कई बातें बताई गई हैं जिनकी वजह से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं और घर छोड़कर चली जाती हैं. हम आपको बता रहे हैं ऐसी ही कुछ चीजों के बारे में जो अगर घर पर हों तो उन्हें तुरंत हटा देना चाहिए वरना मां लक्ष्मी की कृपा रुक जाती है. 1. मधुमक्खी या ततैया का छत्ता- अगर मधुमक्खी या ततैया घर में छत्ता लगाए (Honeybee Hive) तो उसे तुरंत हटा दें क्योंकि इनका घर में होना अशुभ माना जाता है. साथ ही ऐसी मान्यता है कि इन छत्तों की मौजूदगी की वजह से घर परिवार में आर्थिक तंगी (Money Problem) का सामना करना पड़ सकता है.More Related News