Goa School Reopening: गोवा में 18 अक्टूबर से खुल जाएंगे 9वीं से 12वीं के स्कूल, कोविड गाइडलाइंस का पालन जरूरी
ABP News
Goa School Reopening: गोवा में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी को देखते हुए 18 अक्टूबर से 9वीं से 12वी कक्षा के स्कूल खोल दिए जाएंगे. इस दौरान कोविड-19 दिशा निर्देशों का पालन अनिवार्य किया गया है.
Goa School Reopening: कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी को देखते हुए गोवा में स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला लिया गया है. सरकार की मंजूरी के बाद गोवा में फिजिकल मोड में स्कूल 18 अक्टूबर 2021 से शुरू हो जाएंगे. 9 से 12वीं कक्षा के लिए कोविड-19 दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाएगा. शिक्षा निदेशालय की ओर से 14 अक्टूबर 2021 को फिजिकल क्लासेज की बहाली को लेकर सर्कुलर जारी किया गया था.
सर्कुलर के अनुसार, स्कूल खोलने के संबंध में मैनेजमेंट और इंस्टीट्यूट के हेड्स को जगह की लोकल कंडीशन, उपलब्ध इंफ्रास्ट्रक्चर को ध्यान में रखते हुए अपना निर्णय लेना होगा. इसके अलावा, स्कूल हाइब्रिड मॉडल को फॉलो कर सकते हैं. इस प्रकार ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों क्लासेज एक साथ जारी रह सकती हैं.