
Goa Maritime Conclave: रविवार से होगा तीन दिवसीय गोवा मेरिटाइम कॉनक्लेव का आयोजन, 12 देशों के नौसेना प्रमुख लेंगे हिस्सा
ABP News
Goa Maritime Conclave: भारतीय नौसेना रविवार से तीन दिवसीय गोवा मेरिटाइम कॉनक्लेव का आयोजन करने जा रही है. जिसमें इंडीयन ओसियन रिजन के 12 देशों के नौसेना प्रमुख हिस्सा लेंगे.
Goa Maritime Conclave: हिंद महासागर क्षेत्र में आतंकी और दूसरे गैर-पारंपरिक खतरों से निपटने के लिए भारतीय नौसेना रविवार से तीन दिवसीय गोवा मेरिटाइम कॉनक्लेव (7-9 नबम्बर) का आयोजन करने जा रही है. इस अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में इंडीयन ओसियन रिजन (आईओआर) के 12 देशों के नौसेना प्रमुख हिस्सा लेने जा रहे हैं.
गोवा मेरिटाइम कॉनक्लेव का इस साल की थीम है 'मेरिटाइम सिक्योरिटी एंड इमरजिंग नॉन ट्रेडेशनल थ्रेट्स: ए केस फॉर प्रोएक्टिव रोल फॉर आईओआर नेवीज़'. सम्मेलन को नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह के अलावा रक्षा सचिव, अजय कुमार और विदेश सचिव, हर्ष श्रृंगला मुख्य वक्ता के तौर पर संबोधित करेंगे. भारतीय नौसेना का गोवा स्थित नेवल वॉर कॉलेज इस सम्मेलन को आयोजित कर रही है.