
Goa Liberation Day: सेल परेड और फ्लाईपास्ट में शामिल हुए पीएम मोदी, शहीदों को दी श्रद्धांजलि
ABP News
PM Modi in Goa: गोवा लिबरेशन डे के अवसर पर आयोजित सेल परेड और फ्लाईपास्ट में हिस्सा लिया. उन्होंने पणजी के आजाद मैदान में शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि भी दी.
Goa Assembly Election 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज गोवा दौरे पर हैं, इस दौरान उन्होंने पणजी में मीरामार बीच पर गोवा लिबरेशन डे के अवसर पर आयोजित सेल परेड और फ्लाईपास्ट (Sail Parade and FlyPast in Panaji) में हिस्सा लिया. इससे पहले पीएम मोदी ने गोवा के पणजी में आजाद मैदान में शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी गोवा यात्रा के लिए जब पणजी हवाईअड्डे पहुंचे तो राज्य के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने उनका स्वागत किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज गोवा मुक्ति दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में शिरकत कर रहे हैं. मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने पणजी के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में आयोजित गोवा मुक्ति दिवस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया. कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी पीएम मोदी करेंगे.