
Goa Election Result 2022 Live: गोवा में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला, बीजेपी 18 तो कांग्रेस 15 सीटों पर आगे, सीएम प्रमोद सावंत अब भी कांग्रेस प्रत्याशी से पीछे
ABP News
Goa Election Results 2022 Live Updates: इस बार गोवा में चुनाव काफी दिलचस्प इसलिए भी हो गया है क्योंकि यहां बीजेपी और कांग्रेस के अलावा कई और दलों ने भी अपना पूरा जोर लगाया है.
Goa Election Results: गोवा विधानसभा चुनाव के नतीजे कुछ ही घंटों में साफ हो जाएंगे. इस बार बीजेपी जहां लगातार तीसरी बार सरकार बनाने की कोशिश में है, वहीं कांग्रेस को उम्मीद है कि वो पूर्ण बहुमत के साथ गोवा में सरकार बना लेगी. गोवा की 40 सीटों पर कुल 302 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा. जिनके भविष्य का फैसला ईवीएम खुलने के साथ ही हो जाएगा.
टीएमसी-AAP ने दिलचस्प किया मुकाबलाहालांकि इस बार गोवा में चुनाव काफी दिलचस्प इसलिए भी हो गया है क्योंकि यहां बीजेपी और कांग्रेस के अलावा कई और दलों ने भी अपना पूरा जोर लगाया है. जिनमें सबसे बड़ा नाम ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी और केजरीवाल की आम आदमी पार्टी का है. साथ ही क्षेत्रीय दलों का भी इन्हें साथ मिल रहा है. ऐसे में अगर बीजेपी या कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलता है तो ये दल काफी अहम भूमिका निभा सकते हैं और किंगमेकर साबित हो सकते हैं.