Goa Election: Congress के साथ बातचीत फेल, गोवा में साथ विधानसभा चुनाव लड़ेंगी NCP-Shivsena
ABP News
Goa Election 2022: एनसीपी के नेता प्रफुल पटेल ने बताया कि गोवा में हमने कांग्रेस को एक साथ लड़ने का ऑफर दिया था. लेकिन सब बेकार हो गया. उन्होंने ना तो हां कहा ना मना किया.
Goa Elections: गोवा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) एक साथ चुनाव नहीं लड़ेगी. बुधवार को एनसीपी के नेता प्रफुल पटेल ने बताया कि गोवा में हमने कांग्रेस को एक साथ लड़ने का ऑफर दिया था. लेकिन सब बेकार हो गया. उन्होंने ना तो हां कहा ना मना किया. अब एनसीपी और शिवसेना साथ में चुनाव लड़ेंगी. उन्होंने बताया कि हम सभी 40 पर नहीं बल्कि कुछ सीटों चुनाव लड़ेंगे. कल पहली लिस्ट जारी हो सकती है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा, हमने प्री-पोल अलायंस की बात कांग्रेस से की थी. कई राउंड की बातचीत बड़े नेताओं से हुई, लेकिन वो तैयार नहीं हुए. उनको लगता है कि वो अपने बल पर सरकार बनाएंगे. एनसीपी और शिवसेना ने निर्णय लिया है कि हमलोग गोवा में चुनाव लड़ेंगे. हम 40 सीटों पर नहीं लड़ रहे हैं लेकिन हमारे बिना सरकार नहीं बनेगी, ये तय है.