
Goa Election 2022: चुनाव से पहले गोवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बनाए गए विधायक लॉरेंसो
ABP News
Goa Election 2022: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) ने विधायक एलेक्सो आर. लॉरेंसो को पार्टी की गोवा इकाई का कार्यकारी प्रमुख नियुक्त किया है.
Goa Election 2022: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) ने विधायक एलेक्सो आर. लॉरेंसो को पार्टी की गोवा इकाई का कार्यकारी प्रमुख नियुक्त किया है. एआईसीसी महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने रविवार को जारी एक विज्ञप्ति में बताया कि पार्टी अध्यक्ष ने पार्टी की गोवा इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष और कोषाध्यक्ष की नियुक्ति के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. कर्टोरिम से विधायक लॉरेंसो को पार्टी की प्रदेश इकाई का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है, जबकि जेम्स एंड्रेड को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है.
Curtorim MLA Aleixo Reginaldo Lourenco appointed as Working President of Goa Pradesh Congress Committee (GPCC), James Andrade as Treasurer. pic.twitter.com/k8oGcL3xau