
Goa Election 2022: गोवा में बीजेपी को झटका, विधायक Alina Saldanha आम आदमी पार्टी से जुड़ीं, Kejriwal ने दिया ये रिएक्शन
ABP News
Goa Election: गोवा में बीजेपी की पूर्व नेता अलीना सल्दान्हा ने गुरुवार को आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है. आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में वह आप से जुड़ीं.
Alina Saldanha Joins AAP: गोवा में बीजेपी की पूर्व नेता अलीना सल्दान्हा ने गुरुवार को आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है. आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में वह आप से जुड़ीं. अलीना सल्दान्हा के आप से जुड़ने पर केजरीवाल ने कहा कि उनका स्वागत करते हुए मुझे खुशी हो रही है. हम सब मिलकर स्वर्गीय मैथनी सल्दान्हा ( अलीना सल्दान्हा के पति) की विरासत को आगे बढ़ाएंगे और गोवा को समृद्धि और भ्रष्टाचार मुक्त शासन के मार्ग पर ले जाएंगे.
अलीना सल्दान्हा ने 2017 के चुनाव में बीजेपी के टिकट पर कोर्टालिम विधानसभा सीट से चुनाव जीता था. उन्होंने गुरुवार को ही बीजेपी तथा राज्य विधानसभा से इस्तीफा दे दिया और दावा किया कि बीजेपी अब वैसा संगठन नहीं रहा, जो 2012 में उनके शामिल होने के दौरान था.