Goa Election 2022: कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला का दावा - गोवा सरकार को लेकर करेंगे बड़ा खुलासा, डबल इंजन को बताया ट्रबल इंजन सरकार
ABP News
Randeep Singh Surjewala: कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बताया कि वो एक खास प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहे हैं. जिसमें वो गोवा की डबल इंजन सरकार को लेकर कई खुलासे करेंगे.
Goa Election 2022 Congress: आने वाले कुछ दिनों में देश के पांच राज्यों में चुनाव होने जा रहे हैं. जिन्हें लेकर तमाम राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर कई तरह के आरोप लगा रही हैं. ऐसे में अब कांग्रेस की तरफ से गोवा की बीजेपी सरकार की पोल खोलने की बात कही गई है.
गोवा में डबल इंजन नहीं ट्रबल इंजन सरकार - सुरजेवालाकांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि वो एक खास प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहे हैं. जिसमें वो गोवा की डबल इंजन सरकार को लेकर कई खुलासे करेंगे. सुरजेवाला ने ट्वीट करते हुए लिखा, गोवा में स्वघोषित बीजेपी की डबल इंजन सरकार सिर्फ ट्रबल इंजन बनकर रह गई है. मैं आज 4 आई (I) का खुलासा करूंगा. जिनमें इनइक्वॉलिटी (असमानता), इनजस्टिस (अन्याय), इनकम डिस्पेरिटी (आय में असमानता) और इंफ्लेशन (महंगाई) शामिल है.