
Goa Election 2022 : कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए जोसेफ सिकेरा, कलांगुटे से चुनाव लड़ने पर दिया जवाब
ABP News
Goa Election 2022: जोसेफ सिकेरा से पूछा गया कि, क्या वो कलांगुटे विधानसभा क्षेत्र चुनाव लड़ेंगे? इस पर उन्होंने कहा कि, अगर पार्टी मुझे टिकट देती है तो मैं इसके लिए अपनी पूरी जान लगा दूंगा.
Joseph Sequeira: गोवा में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही दल-बदल का सिलसिला शुरू है. जिसके तहत अब कांग्रेस नेता जोसेफ सिकेरा (Joseph Sequeira) बीजेपी में शामिल हुए हैं. उन्होंने सीएम प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) की मौजूदगी में पार्टी ज्वाइन की. इतना ही नहीं जोसेफ ने बीजेपी में शामिल होने के बाद चुनाव लड़ने की अपनी इच्छा भी जाहिर की.
कलांगुटे विधानसभा से मिल सकता है टिकटकलांगुटे विधानसभा क्षेत्र से आने वाले जोसेफ सिकेरा इसी सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. क्योंकि इस सीट से पिछली बार बीजेपी के टिकट पर जीत हासिल करने वाले माइकल लोबो कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. ऐसे में पाला बदलकर बीजेपी में जाने वाले जोसेफ का कलांगुटे से चुनाव लड़ना लगभग तय माना जा रहा है.