Goa Election 2022: कांग्रेस के पूर्व विधायक एलेक्सो रेजिनाल्डो लौरेंको TMC में हुए शामिल, ममता बनर्जी ने किया स्वागत
ABP News
Goa Election 2022: गोवा कांग्रेस के पूर्व विधायक एलेक्सो रेजिनाल्डो लौरेंको (Aleixo Reginaldo Lourenco) सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की मौजूदगी में मंगलवार को TMC में शामिल हो गए.
Goa Election 2022: कांग्रेस की गोवा इकाई के पूर्व विधायक एलेक्सो रेजिनाल्डो लौरेंको (Aleixo Reginaldo Lourenco) टीएमसी (TMC) का दामन थाम लिया. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की मौजूदगी में मंगलवार को कोलकाता में उनके आवास पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में शामिल हो गए. एलेक्सो रेजिनाल्डो लौरेंको (Aleixo Reginaldo Lourenco) लौरेंको ने विधायक के तौर पर सोमवार सुबह इस्तीफा दे दिया था. वह सोमवार शाम कोलकाता पहुंचे और उन्होंने टीएमसी नेतृत्व से मुलाकात की.
एलेक्सो रेजिनाल्डो लौरेंको टीएमसी में शामिल
More Related News