
Goa Curfew Extended: गोवा में 2 अगस्त तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, क्या रहेगा बंद और क्या रहेगा खुला, देखें
ABP News
गोवा सरकार ने कोरोना कर्फ्यू को 2 अगस्त तक बढ़ाया है. 50 फीसदी क्षमता से सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक तक बार और रेस्तरां खोलने की अनुमति दी गई है. 50 फीसदी क्षमता के साथ इनडोर जिम खोलने की भी अनुमति है.
पणजीः गोवा सरकार ने कोरोना को लेकर राज्य में लागू कर्फ्यू को 2 अगस्त तक बढ़ा दिया है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए गोवा में पहली बार 9 मई को कर्फ्यू लगाया गया था, तब से इसे कई बार बढ़ाया जा चुका है. हालांकि सरकार ने तब से राज्य में लोगों और व्यवसायों के लिए कई तरह की छूट दी हैं. मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने रविवार को ट्वीट करके कर्फ्यू को 2 अगस्त तक बढाने की जानकारी दी. गोवा में रविवार को संक्रमण के 75 नए मामले सामने आए और 6 लोगों की मौत हुई. दक्षिण गोवा जिला प्रशासन ने सोमवार को राज्य में कोरोना वायरस कर्फ्यू के संबंध में विस्तृत दिशानिर्देश जारी किए हैं.More Related News