Goa CM Oath Ceremony: यूपी के बाद होगा गोवा में सीएम पद के लिए प्रमोद सावंत का शपथ ग्रहण, कैबिनेट में इन चेहरों को मिल सकती है जगह
ABP News
40 सदस्यीय विधानसभा में 20 सीटें जीतने वाली BJP ने गोवा की सबसे पुरानी क्षेत्रीय पार्टी एमजीपी और तीन निर्दलीय विधायकों के समर्थन पत्र राज्यपाल पी एस श्रीधरन पिल्लई को सौंपे.
Goa CM Swearing-in Ceremony: गोवा में प्रमोद सावंत को सोमवार को सर्वसम्मति से भारतीय जनता पार्टी (BJP) विधायक दल का नेता चुन लिया गया है. अब वह दूसरी बार गोवा के मुख्यमंत्री पद का दायित्व संभालेंगे. उनकी सरकार के लिये होने वाला शपथ ग्रहण समारोह 28 मार्च को होगा.
मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा इस समारोह में शिरकत करेंगे. जानकारी के मुताबिक गोवा में शपथ ग्रहण समारोह पहले होना था लेकिन यूपी में होने वाले समारोह के चलते इसको फिलहाल के लिये टाल दिया गया है.
More Related News