
Goa Assembly Elections 2022: गोवा में इस बार पांच कपल्स भी चुनावी मैदान में, अगर सारे जीते तो असेंबली में 25% विधायक होंगे पति-पत्नी
ABP News
Goa Elections 2022: गोवा विधानसभा चुनाव में कई राजनीतिक दलों के मैदान में उतरने से जहां मुकाबला बहुकोणीय हो गया है. वहीं पांच कपल भी हैं, जो इस चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
गोवा विधानसभा चुनाव (Goa Assembly Elections 2022) में कई राजनीतिक दलों के मैदान में उतरने से जहां मुकाबला बहुकोणीय हो गया है. वहीं पांच कपल भी हैं, जो इस चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इससे गोवा चुनाव और भी मजेदार बन गया है. अगर ये सारे जीत जाते हैं तो गोवा की 40 सदस्यीय विधानसभा के 25 परसेंट सदस्य पति-पत्नी होंगे.
फिलहाल सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दो कपल्स को चुनाव मैदान में उतारा है. वहीं अपने एक ऐसे नेता को टिकट दिया है जिनकी पत्नी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी अखाड़े में होंगी. कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस ने भी एक-एक कपल को टिकट दिया है.
More Related News