Goa Assembly Election 2022: 'ये पार्टी हम नहीं छोड़ेंगे', गोवा चुनाव से पहले राहुल गांधी के सामने कांग्रेस प्रत्याशियों ने ली वफादारी की शपथ
ABP News
Goa Election: गोवा की 40 विधानसभा सीट के लिए 14 फरवरी को मतदान होगा और नतीजे 10 मार्च को आएंगे. कांग्रेस ने चुनाव के लिए गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) के साथ गठबंधन किया है.
Goa Assembly Election 2022: गोवा में कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों ने शुक्रवार को वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की मौजूदगी में पार्टी के प्रति वफादारी की शपथ ली. एक कार्यक्रम के दौरान सभी उम्मीदवार और राहुल गांधी मौजूद रहे और प्रत्याशियों ने पार्टी के प्रति वफादारी की शपथ ली. राहुल गांधी का संखालिम में जनसभा को संबोधित करने का भी प्रोग्राम है, जो राज्य के मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रमोद सावंत का विधानसभा क्षेत्र है.
गोवा की 40 विधानसभा सीट के लिए 14 फरवरी को मतदान होगा और नतीजे 10 मार्च को आएंगे. कांग्रेस ने चुनाव के लिए गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) के साथ गठबंधन किया है. कांग्रेस ने राज्य में 37 और जीएफपी ने तीन सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं.