Goa में Arvind Kejriwal बोले- 5 साल हमें भी देकर देख लो, अगर काम ना करें तो हमें उखाड़ कर फेंक देना
ABP News
Arvind Kejriwal Goa Rally: अरविंद केजरीवाल ने गोवा के पणजी में रैली को संबोधित किया और इस दौरान जनता से उनकी पार्टी को भी एक मौका देने की अपील की.
Goa Election 2022: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को गोवा के पणजी में एक जनसभा को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने गोवा की जनता से उन्हें एक मौका देने की अपील की. केजरीवाल ने कहा कि 15 साल आपने महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (MGP) को मौका दिया, 27 साल कांग्रेस को और 15 साल बीजेपी को दिया. 5 साल हमें भी देकर देख लो.
अरविंद केजरीवाल ने कहा, "अगर हम 5 साल में काम ना करें तो हमें उखाड़ कर फेंक देना. मैं दोबारा वोट मांगने के लिए आपके पास फिर नहीं आऊंगा." दिल्ली के सीएम ने कहा, "गोवा के लोग बहुत अच्छे हैं पर यहां के राजनेता बहुत ख़राब हैं. यहां 27 साल कांग्रेस, 15 साल BJP, 15 साल MGP ने राज किया. दिल्ली में हमने 5 साल में चमत्कार कर दिया. इन लोगों ने 60 साल तक पैसा लूटने के अलावा कुछ नहीं किया."