
Go First Airline: गो फर्स्ट एयरलाइन का ट्विटर हैंडल पिछले 13 घंटे से हैक, हैकर का ट्वीट- इस रास्ते में हम साथ-साथ हैं
ABP News
Gofirst Airline: अकाउंट हैक होने के बाद से उसमें लगातार कोई न कोई गतिविधि जरूर देखी जा रही है. पहले हैकरों ने अकाउंट को हैक करके प्रोफाइल नेम Mlcheal Sayloor रखा दिया था.
Gofirst Airline Twitter Account Hacked: देश की प्रमुख एयरलाइन कंपनी में से एक गो फर्स्ट एयरलाइन (Go Air) का ट्वीटर अकाउंट हैक हो गया है. कंपनी उसे पिछले 13 घंटे से खबर लिखे जाने तक रीस्टोर नहीं कर पायी है. अभी भी एयरलाइन का ट्विटर अकांउट हैकरों के कब्जे में है. इस विषय पर अभी तक कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
गो फर्स्ट एयरलाइन का ट्विटर अकाउंट हैक होने से एयरलाइन कंपनी काफी असमंजसता की स्थिति में देखी जा रही है. वहीं हैकरों ने एयरलाइन का ट्विटर हैंडल हैक करने के बाद कई सारे ट्वीट किये हैं. हैकरों ने अकाउंट हैक करने के बाद प्रोफाइल पर डिजिटल करेंसी बिटकॉइन से संबंधित कई ट्वीट और लिंक शेयर किये हैं.