Gmail Tricks: अपने Email को ऐसे करें शेड्यूल, तय डेट और टाइम पर रिसीवर को मिल जाएगा मेल
ABP News
आप जब फ्री हों अपना मेल कंपोज कर लें और मेल को जिस तारीख और समय पर भेजना हो उसे सेट कर दें. ऐसे में आपका मेल अपने आप ही तय समय पर सेंड हो जाएगा.
Gmail Tricks: आज के दौर में सभी Gmail का इस्तेमाल अपने Email भेजने के लिए करते है. Gmail में कई ऐसे फीचर्स हैं जो यूजर्स के काम को बहुत ही आसान बना देते हैं. ऐसा ही एक फीचर है मेल को शेड्यूल करने का. मान लीजिए की आपने कल सुबह 8 बजे एक जरूरी मेल करना है लेकिन हो सकता है कि कल का दिन आपका बहुत बिजी हो या आपको सुबह-सुबह ही घर से कहीं निकलना हो. ऐसे में आपको मेल शेड्यूलिंग के ऑप्शन का इस्तेमाल करना चाहिए.More Related News