Gmail Trick: डेस्कटॉप पर भी गूगल भेजेगा मैसेज जब आएगा नया ईमेल, बस बदलनी होगी ये सेटिंग
ABP News
Gmail For Desktop: मोबाइल में हम जीमेल के लिए आसानी से नोटिफिकेशन सेटिंग ऑन कर लेते हैं, लेकिन डेस्कटॉप में ऐसा नहीं होता. हम बताएंगे एक ट्रिक जिससे आप डेस्कटॉप पर भी नए ईमेल का नोटिफेकशन पा सकते हैं.
How to On Notification in Gmail For Desktop : जीमेल (Gmail) कम्युनिकेशन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. इसके जरिए हम जरूरी फाइल, डॉक्युमेंट्स, फोटो, वीडियो (Video) या कंटेंट एक-दूसरे को भेजते हैं. यह पर्सनल और प्रोफेशनल, दोनों ही लिरहाज से काफी जरूरी है. इसका इस्तेमाल हम मोबाइल (Mobile) और कंप्यूटर (Computer) पर करते हैं. मोबाइल में हम आसानी से नोटिफिकेशन सेटिंग ऑन कर लेते हैं जिससे जीमेल (Gmail) पर कोई भी नया मेल आता है तो हमें उसका पता चल जाता है, लेकिन डेस्कटॉप (Desktop) पर ऐसा नहीं होता. आज हम आपको बताएंगे एक ट्रिक जिससे आप डेस्कटॉप पर भी नए ईमेल का नोटिफेकशन पा सकते हैं.
क्यों जरूरी है ये सेटिंग