Gmail Trick: आपका जीमेल कहां-कहां और कितने डिवाइस में है लॉगिन, इन आसान तरीकों से करें पता
ABP News
Gmail Feature : अगर आप जीमेल का यूज करते हैं तो आप उसकी सिक्योरिटी पर भी ध्यान देते होंगे. जीमेल में एक ऐसा फीचर है जिससे आप पता कर सकते हैं कि आपका अकाउंट कितने डिवाइस में और कहां-कहां लॉगिन है.
Gmail Hidden Feature : बात चाहे ऑफिस वर्क की हो या पर्सनल वर्क की, जीमेल (Gmail) का यूज लोग बड़ी संख्या में करते हैं. क्योंकि जीमेल के जरिए हम कई महत्वपूर्ण और ऑफिशियल मेल (Officail Mail) करते हैं या हमें जरूरी मेल मिलते हैं. कोई इसका मिसयूज न कर सके, इसके लिए इसे सिक्योर रखना बहुत जरूरी है. आज हम आपको बताएंगे ऐसा ट्रिक (Gmail Trick) जिससे आप समय-समय पर पता कर सकते हैं कि आपका जीमेल कहां-कहां और कितने डिवाइस में लॉगिन है. इससे आप समय रहते उसे लॉगआउट करके बड़ी समस्या से बच सकते हैं.
हैकर्स से बचाने में कारगर है उपाय
More Related News