
Gmail यूजर्स को मिलने वाला है ये व्हाट्सऐप जैसा फीचर, जानिए क्या होगा फायदा
ABP News
Google अब यूजर्स को स्पेस के लिए डिटेल्स जोड़ने की इजाजत देगा. स्पेस क्रिएटर्स डिफ़ॉल्ट रूप से स्पेस मैनेजर होंगे.
Google, गूगल चैट में Spaces के लिए नए फीचर्स लेकर आ रहा है. इनमें स्पेस मैनेजर्स सेट करना, स्पेस गाइडलाइंस और स्पेस डिस्क्रिप्शन जैसे फीचर्स शामिल हैं. एक ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से घोषणा करते हुए, Google ने कहा कि इन सुविधाओं का उद्देश्य यूजर्स को लोगों, विषयों और परियोजनाओं को बेहतर ढंग से व्यवस्थित करने में मदद करना है.
स्पेस मैनेजर का रोल कुछ यूजर्स को स्पेस में मैनेज पर ज्यादा कंट्रोल प्रदान करेगा. वे स्पेस में डिटेल्स जोड़ने में भी सक्षम होंगे और उन गाइडलाइन्स को भी डिफाइन करेंगे जो सदस्यों के लिए एक सुरक्षित सामुदायिक अनुभव बनाने के लिए नियम और अपेक्षाएं स्थापित करते हैं.
More Related News