
Gmail में जल्द आएगा ये खास फीचर, Google Photos में सेव कर सकेंगे मेल की फोटो
ABP News
1 जून से यूट्यूब पर वीडियो बनाने वालों को YouTube को भुगतान करना होगा. साथ ही गूगल फोटोज में 15 GB से ज्यादा स्पेस कंज्यूम करते हैं तो आपको गूगल वन का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा.
अगले महीने गूगल अपने प्रोडक्ट्स में बहुत कुछ बदलने जा रहा है. फिर चाहे गूगल फोटोज में ज्यादा स्पेस के लिए पैसा देना हो या फिर यूट्यबर्स को टैक्स. वहीं बहुत जल्दी गूगल की मेल सर्विस यानी जीमेल में भी आपको बदलाव देखने को मिलेगा. दरअसल जीमेल में यूजर्स को एक नया फीचर मिलने वाला है, जो कि काफी काम का होगा. कंपनी एक फीचर लेकर आ रही है जिसके बाद मेल पर आई फोटो सीधे Google Photos में सेव हो सकेगी. JPEG फॉर्मेट में होगा अवेलेबलGoogle के इस फीचर का नाम सेव टू फोटो बटन होगा. फिलहाल ये फिचर सिर्फ JPEG फॉर्मेट के लिए ही अवेलेबल होगा. ये फीचर पर्सनल जीमेल यूजर्स, गूगल वर्कप्लेस, जी सुईट बेसिक, जी सुईट बिजनेस कस्टमर्स के लिए इसमें कुछ समय लग सकता है. Gmail के नए फीचर को ऐड टू ड्राइव बटन के पास रखा जाएगा, जहां ईमेल की फोटो को प्री-व्यू के लिए रखा जाता हैं.More Related News