
Gmail का पासवर्ड बदलना हो, मेल शेड्यूल करना हो या फिर किसी को ब्लॉक, यहां जानें सेटिंग्स के बारे में
ABP News
अगर आपको भी कोई बार-बार गैर जरूरी मेल भेजकर परेशान कर रहा है तो आप उसे ब्लॉक कर सकते हैं. आज हम आपको इसका पूरा तरीका बता रहे हैं. ये भी जानें कि जीमेल का पासवर्ड कैसे बदला जा सकता है.
Google की मेल सर्विस Gmail हमारे कितने काम आती है ये हम सभी जानते हैं. एंड्रॉयड फोन में सबसे पहले ज्यादार इसी को इंस्टॉल किया जाता है, इसके बाद ही सारे काम होते हैं. वहीं ऑफिस से लेकर दूसरी काम की जगहों पर भी जीमेल का सबसे ज्यादा यूज किया जाता है. आज हम आपको जीमेल के कुछ जरूरी फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं. हम बताएंगे कि कैसे जीमेल का पासवर्ड बदला जाता है, कैसे मेल शेड्यूल किया जाता है. साथ ही ये भी बताएंगे कि अगर कोई आपको फीजूल के मेल कर रहा है तो उसे कैसे ब्लॉक किया जा सकता है. Gmail पर ऐसे करें ब्लॉकMore Related News