Global Warming Effects: कनाडा में तेज गर्मी ने बढ़ाई मुश्किलें, 49.5 डिग्री पर पहुंचा तापमान
ABP News
कनाडा ने अब तक का सबसे गर्म तापमान का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. वहां पर लगातार तीसरे दिन 49.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है. इसकी जानकारी पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग ने ट्विटर पर दी है.
कनाडा में लगातार तीन दिन से पड़ रही तेज गर्मी ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. इस तपती धूप से परेशान होकर लोग अपने घरों पर रहने को मजबूर हो रहे हैं. दरअसल कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया के लिटन शहर में मंगलवार को लगातार तीसरे दिन सबसे ज्यादा तापमान रिकॉर्ड किया गया है. इस तेज गर्मी के चलते लोगों के बीमार पड़ने की आशंका भी जताई जा रही है. मौसम सेवा विभाग के मुताबिक कनाडा का वर्तमान में तापमान 49.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम सेवा विभाग ने कहा है कि 'एक घातक गर्मी की लहर देश के पश्चिम और यूएस पैसिफिक नॉर्थवेस्ट को लगातार प्रभावित कर रही है'. दरअसल यूएस पैसिफिक नॉर्थवेस्ट में पड़ रही तेज गर्मी ने लोगों की हालत खराब कर दी है. इसी वजह से गर्मी के मद्देनजर स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं, जिससे बच्चे सुरक्षित रहें और बीमार होने से बच सकें. वहीं स्थानीय लोग अपनी जरूरत के अनुसार ही घर से बाहर निकल रहे हैं.More Related News