Glenmark IPO Update: ग्लेनमार्क का IPO 5.9 गुना सब्सक्राइब हो रहा है, आज आखिरी दिन
ABP News
ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज कंपनी का आईपीओ आज 5.9 गुना पर सब्सक्राइब हो रहा है. आईपीओ का आज आखिरी दिन है और अभी और ज्यादा सब्सक्राइब होने की उम्मीद है.
ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज (Glenmark Life Sciences) के आईपीओ IPO (initial public offering) का आज आखिरी दिन है और इसने पहले दिन से ही शानदार प्रदर्शन दिखाया है. पहले दिन ग्लेनमार्क लाइफ साइंस का आईपीओ 2.78 गुना सब्सक्राइब हुआ और आज आखिरी दिन अब तक 5.9 गुना सब्सक्राइब हो चुका है. निवेशकों ने इसमें अपने कोटा से कहीं ज्यादा सब्सक्राइब किया है. बाजार खुलने के दो घंटे के अंदर ही ग्लेमार्क का आईपीओ ओवर सब्सक्राइब होना शुरू हो गया. ग्लेनमार्क लाइफ साइंस पहले से सूचीबद्ध Glenmark Pharmaceuticals की सब्ससिडरी कंपनी है. यह क्रोनिक इलाज वाली दवाइयां बनाती है जिसका वैश्विक कंपनियों के साथ साझेदारी है. रिटेल निवेशकों ने 9.51 गुना सब्सक्रइब कियाकंपनी के 1541 करोड़ का पब्लिक इश्यू इक्विटी शेयर के ताजा इश्यू का हिस्सा है और इसे कंपनी के वर्तमान शेयरधारकों के लिए ऑफर फॉर सेल दिया गया था. Glenmark Life Sciences का शेयर ग्रे मार्केट में मध्यम प्रीमियम पर कारोबार किया था. अब तक रिटेल निवेशकों ने इसे 9.51 गुना सब्सक्रइब किया है. पब्लिक इश्यू के लिए रिटेल निवेशकों की दिलचस्पी कंपनियों के लिए महत्वपूर्ण है. दूसरे दिन के अंत तक गैर संस्थागत निवेशकों ने 3.48 गुना ज्यादा सब्सक्राइब किया था. इस बीच Qualified Institutional Buyers (QIB) के लिए रिजर्व पोर्शन में से अब तक 1.4 गुना की बोली लग चुकी है. QIB के लिए आईपीओ का 50 प्रतिशत शेयर रिजर्व रखा गया है जबकि 35 प्रतिशत आईपीओ रिटेल निवेशकों के लिए और बाकी के 15 प्रतिशत आईपीओ एनआईआई के लिए रखा गया था. कंपनी ने 1.5 करोड़ इक्विटी शेयर जारी किए थे जिसमें से 48.66 करोड़ की बोली लग चुकी है और कुल मिलाकर आईपीओ 5.90 गुना सब्सक्राइब हुआ है.More Related News