Glasgow COP26: संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन में भारत की कूटनीतिक जीत, कोयले के इस्तेमाल को लेकर दुनिया ने मानी बात
ABP News
Glasgow COP26: ग्लोबल वार्मिंग लक्ष्य को जीवित रखने के मकसद से ग्लासगो में हुए जलवायु समझौते के तहत 1.5 डिग्री सेल्सियस तापमान के लक्ष्य को हासिल करने का उद्देश्य रखा गया है.
Glasgow COP26: संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन COP26 में भारत को एक बड़ी कूटनीतिक जीत मिली है. कई दिनों की बातचीत के बाद भारत ने शनिवार को 'फेज आउट' के बजाय कोयले को 'फेज डाउन' में शामिल करने के लिए दुनिया को समझाने में कामयाबी हासिल की. भारत ने अंततः COP26 के मसौदे का समर्थन किया जिसे लगभग 200 देशों ने पारित किया था. अमेरिकी जलवायु प्रमुख जॉन केरी ने यह कहते हुए ग्लासगो मसौदे का बचाव किया कि "यह जलवायु परिवर्तन के लिए अंतिम प्रयास नहीं है. हमें प्रदूषण मुक्त रहने की आवश्यकता है.
भारत की कूटनीतिक जीत
More Related News