![GK Quiz: देश में सबसे पहला आधार कार्ड किसका बना था?](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2024/09/23/3256724-whatsapp-image-2024-09-23-at-1.43.21-pm.jpeg?im=FitAndFill=(600,315))
GK Quiz: देश में सबसे पहला आधार कार्ड किसका बना था?
Zee News
Trending Quiz: आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जो बहुत अलग हो सकते हैं. ऐसे में आपसे अनुरोध है कि आप नीचे दिए गए सवालों को अच्छे से पढ़कर उनका जवाब दें. हालांकि, हमने सभी सवालों के जवाब भी नीचे दिए हैं. आप इन्हें आगे के लिए नोट भी कर सकते हैं.
General knowledge Trending Quiz: जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आज के समय में जनरल नॉलेज (General Knowledge) और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) कितना जरूरी है. किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए भी GK पर मजबूत पकड़ होना महत्वपूर्ण है. इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जो बहुत अलग हो सकते हैं. ऐसे में आपसे अनुरोध है कि आप नीचे दिए गए सवालों को अच्छे से पढ़कर उनका जवाब दें. हालांकि, हमने सभी सवालों के जवाब भी नीचे दिए हैं. आप इन्हें आगे के लिए नोट भी कर सकते हैं.