GK Quiz: अखरोट खाने से कौन सी बीमारी में फायदा मिलता है?
Zee News
General Knowledge Quiz: GK ना सिर्फ बच्चों के लिए बल्कि बड़ों के लिए उतना ही जरूरी है. देश और दुनिया के बड़े-बड़े एग्जाम्स में भी GK के सवाल पूछ लिए जाते हैं. वहीं, हम जो आज क्विज लेकर आए हैं, उसमें Current Affairs के भी सवाल पूछे गए हैं.
General Knowledge Quiz in Hindi: सामान्य ज्ञान (Gk) हमारे आस-पास की दुनिया, हमारी संस्कृति, इतिहास और राष्ट्र के बारे में बुनियादी जागरूकता है. बच्चों को भारत के बारे में बुनियादी सामान्य ज्ञान होना चाहिए ताकि वे वर्तमान घटनाओं को समझ सकें और देश कैसे चलता है, इसके बारे में संदर्भ प्राप्त कर सकें. जागरूकता के अलावा, यह अकादमिक रूप से भी मददगार है क्योंकि हर स्कूल कक्षाओं में बच्चों के लिए जीके क्विज आयोजित करता है.
More Related News