
Girl Astrology: इन 4 राशि की लड़कियां पति-पार्टनर पर खूब चलाती हैं हुकुम, जानिए
ABP News
Astrology: ज्योतिष शास्त्र में हर राशि के जातकों की कमियां और अच्छाइयों के बारे में बताया गया है. शादी के समय अकसर लोग ज्योतिष से कुंडली मिलवाते हैं.
Astrology: ज्योतिष शास्त्र में हर राशि के जातकों की कमियां और अच्छाइयों के बारे में बताया गया है. शादी के समय अकसर लोग ज्योतिष से कुंडली मिलवाते हैं. लेकिन फिर भी कई बार कुंडली मिलने के बावजूद ऐसी स्थितियां पैदा हो जाती हैं कि दोनों की आपस में बन नहीं पाती. इसके पीछे कुंडली में कमी नहीं बल्कि व्यक्ति के स्वभाव में कमी का होना होता है. कुछ लोगों के स्वभाव के पीछे उनकी राशि जिम्मेदार होती है.
कुछ राशि के जातकों को बहुत ज्यादा गुस्सा होता है या फिर वे शुरुआत से ही डोमिनेट किस्म के होते हैं. सामने वाले व्यक्ति को अपनी बातों से दबाना उनका स्वभाव होता है, जिसे कुंडली के आधार पर नहीं बल्कि राशि के आधार पर ही समझा जा सकता है. ऐसे ही आज हम ऐसी लड़कियों के बारे में जानेंगे, जिनका गुस्सा बहुत तेज होता है. स्वभाव से डोमिनेटिंग होती हैं और पति या पार्टनर पर खूब हुकुम चलाती हैं.