
Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein Promo: रेखा ने दिखाई शो में आने वाले ट्विस्ट की झलक, प्रोमो में खुद भी आईं नजर
ABP News
Ghum Hai Kisikey Pyar Mein: टीवी सीरियल गुम है किसी के प्यार में का नया प्रोमो रिलीज हुआ है जिसमें एक्ट्रेस रेखा नजर आ रही हैं. जो प्रोमो में शो के नए ट्विस्ट के बारे में बता रही हैं.
Ghum Hai Kisi Ke Pyar Mein Promo: ये इश्क भी कैसे कैसे इम्तिहानों से गुजरता है...जो कल तक सिर्फ फर्ज़ था वो आज इश्क बन चुका है....लेकिन क्या ये इश्क मुकम्मल होगा या फिर एक और इम्तिहान से गुजरेगा विराट? स्टार प्लस के चर्चित ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisi Ke Pyar Mein) शो में जबरदस्त ट्विस्ट आने वाला है. इस वक्त शो में विराट और सई का लव एंगल दिखाया जा रहा है लेकिन जब शो में सम्राट की एंट्री होगी तो एक नया बवंडर तीनों की जिंदगी में उठता नजर आएगा. शो का एक नया प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है जिसमें एक्ट्रेस रेखा (Rekha) नजर आ रही हैं और वो शो में आने वाले घटनाक्रम के बारे में बता रही हैं. क्या है शो की कहानी 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी के बारे में बात करें तो इसमें दो भाई सम्राट और विराट हैं. पत्रलेखा प्यार तो सम्राट से करती है लेकिन परिवार के कहने पर उसकी शादी विराट से कर दी जाती है. जब सम्राट को विराट और पत्रलेखा के बारे में पता चलता है तो वो ड्यूटी के बहाने से घर से दूर चला जाता है. वहीं विराट को मजबूरन ड्यूटी के दौरान सई से शादी करनी पड़ती है. लेकिन अब दिखाया जा रहा है कि विराट सई से सच में प्यार करने लगा है. दोनों हनीमून पर हैं लेकिन तभी कुछ ऐसा होने वाला है जिससे तीनों की जिंदगी पूरी तरह बदल जाएगी.More Related News