Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler Alert: विराट को देखकर बिलख-बिलख कर रोएगी सई, एक्सीडेंट की वजह से आवाज होगी गुम
Zee News
टीवी शो 'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में इन दिनों सई की हालत बहुत नाजुक बनी हुई है और आज उसे होश भी आने वाला है. लेकिन उसकी आवाज को लेकर घरवालों में परेशानी का माहौल बना हुआ है.
नई दिल्ली: टीवी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) आपने अब तक देखा कि सई का एक्सीडेंट हो चुका है और वो अस्पताल में एडमिट है. सई को सलामती के लिए विराट फैसला लेता है कि वो सई से नहीं मिलेगा ताकि उसकी हालत और ज्यादा ना बिगड़े. सई की हालत को लेकर सभी घरवाले फिक्रमंद हैं और लगातार उसके सही होने की कामना कर रहे हैं.
आज आप देखेंगे कि सम्राट (Samrat) बड़ी मुश्किल से सई के लिए दवाइयों का इंतजाम करेगा. विराट अंदर ही अंदर बहुत पछताएगा, इस पर सम्राट उसे समझाने की कोशिश करेगा. सई को होश आ जाएगा. सई को होश तो आ जाएगा लेकिन वो कुछ बोल नहीं पाएगी. सई ईशारों में बताएगी कि वो विराट से मिलना चाहती है. विराट की मां उसे सई से मिलने के लिए कहेगी. सम्राट भी कहेगा कि वो जाकर सई से मिले.