Ghulam Nabi Azad को मिला पद्म अवॉर्ड तो Kapil Sibal ने अपनी ही पार्टी पर साधा निशाना, फिर हेमंत बिस्वा सरमा ने दी ये प्रतिक्रिया
ABP News
Padma Awards 2022: केंद्र सरकार ने मंगलवार को पद्म सम्मानों की घोषणा की थी. इसमें कहा गया है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद पद्म भूषण से नवाजा जाएगा.
Congress-G 23 Rebels: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) को पद्म भूषण (Padma Bhushan) से सम्मानित किए जाने की घोषणा को लेकर बुधवार को अपनी ही पार्टी पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि यह विडंबना है कि कांग्रेस को आजाद की सेवाओं की जरूरत नहीं है, जबकि राष्ट्र उनके योगदान को स्वीकार कर रहा है.
सिब्बल के इसी बयान को ट्विटर पर कोट करते हुए असम के सीएम हेमंत बिस्वा सरमा ने गुलाम नबी आजाद की तारीफ की. उन्होंने कहा, ''मैं गुलाम नबी आजाद को कई सालों से जानता हूं. वह प्रतिष्ठित राजनेता, सज्जन और राष्ट्रवादी हैं. आजाद जी को पद्म भूषण प्रदान करने के निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार.''