Ghislaine Maxwell Convicted: ब्रिटिश सोशलाइट घिसलीन मैक्सवेल यौन अपराधों के लिए दोषी करार, अदालत ने सुरक्षित रखा फैसला
ABP News
Ghislaine Maxwell trial: 12 सदस्यीय ज्यूरी के 6 सदस्यों ने घिसलीन की सजा के पक्ष में तो 5 ने विरोध में मत दिया, दोषी करार दिए जाने के बाद यह माना जा रहा है कि उन्हें आजीवन जेल में रहना पड़ सकता है.
Ghislaine Maxwell Convicted: ब्रिटिश सोशलाइट घिसलीन मैक्सवेल को बुधवार को दिवंगत अमेरिकी फाइनेंसर जेफरी एपस्टीन द्वारा यौन शोषण के लिए युवा लड़कियों को भर्ती करने, तैयार करने और फिर उनकी यौन तस्करी करने का दोषी पाया गया है. इस अपराध के लिए घिसलीन मैक्सवेल को 12 सदस्यीय ज्यूरी द्वारा नाबालिगों की सेक्स ट्रैफकिंग का दोषी माना गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक 12 सदस्यीय ज्यूरी के 6 सदस्यों ने घिसलीन की सजा के पक्ष में वहीं 5 सदस्यों ने विरोध में अपने मताधिकारों का प्रयोग किया है. इस घटना के बाद से यह माना जा रहा है कि पूर्व ब्रिटिश पत्रकार राबर्ट मैक्सवेल की 60 वर्षीय बेटी को अब आजीवन जेल में सलाखों के पीछे रहना पड़ सकता है.