Ghazipur Landfill Site: गाज़ीपुर का कूड़े का पहाड़ बना EDMC की कमाई का साधन, AAP ने कहा 'शर्म की बात'
ABP News
Ghazipur Landfill Site: पूर्वी दिल्ली नगर निगम की इस पॉलिसी पर अब आदमी पार्टी ने निशाना साधते हुए बीजेपी पर पूरी दुनिया में दिल्ली की छवि को बदनाम करने का आरोप लगाया है.
Ghazipur Landfill Site: दिल्ली में गाज़ीपुर लैंडफिल साइट पर खड़ा कूड़े का पहाड़ एक बार फिर चर्चा में हैं. अब यहां फ़िल्म, डॉक्यूमेंट्री या सीरीज शूट करने के लिए पैसे चुकाने होंगे. पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने फिल्म शूटिंग पॉलिसी को अनुमति दे दी है. इस पॉलिसी के तहत पूर्वी दिल्ली नगर निगम के इलाके में अगर कोई भी फिल्म की शूटिंग करना चाहता है, तो उसे सिंगल विंडो परमिशन लेनी होगी. खास बात ये है कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम के किसी भी लोकेशन पर शूट करने के लिए 75,000 रुपए प्रतिदिन का शुल्क देना होगा, लेकिन अगर कोई गाज़ीपुर लैंडफिल साइट पर शूटिंग करना चाहता है तो उसे 2 लाख रुपए प्रतिदिन का शुल्क देना होगा. इसके साथ ही 25 हज़ार रुपए का सिक्योरिटी डिपॉजिट देना होगा जो रिफंडेबल होगा.
पूर्वी दिल्ली नगर निगम के मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल के मुताबिक गाजीपुर लैंडफिल साइट की काफी डिमांड है यहां पर फिल्म की शूटिंग के लिए 2 लाख रुपए हर दिन लिए जाएंगे. लैंडफिल साइट पर फिल्म की शूटिंग के लिए कई आवेदन आए थे, अब भी कई लोगों ने परमिशन मांगी है. लेकिन यदि कोई जन जागरूकता के लिए कूड़े के पहाड़ पर शूटिंग करना चाहता है, डॉक्यूमेंट्री बनाना चाहता है, तो उसके लिए कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा. इसके अलावा EDMC के पार्कों, हॉस्पिटल, सामुदायिक भवन जैसी जगहों पर शूटिंग के लिए 75 हजार रुपए हर दिन के लिए जाएंगे. जब तक शूटिंग चलेगी वहां पर साफ सफाई और देखरेख की व्यवस्था पूर्वी दिल्ली नगर निगम की तरफ से की जाएगी.