
Ghazipur Border: किसानों की घर वापसी के बाद सिंघु बॉर्डर पर यातायात बहाल, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर आज शुरू हो सकती है आवाजाही
ABP News
Farmers Protest: किसानों को लौटने के बाद दिल्ली के तीनों बॉर्डर खुलने शुरू हो गए हैं. टीकरी के बाद सिंघु बॉर्डर भी खुल गया. अब इंतजार है गाजीपुर बॉर्डर के खुलने का.
Farmers Protest End: 385 दिन बाद किसानों का आंदोलन खत्म होने के बाद दिल्ली पुलिस ने सभी बैरिकेड्स हटा दिए हैं. सिंघु बॉर्डर पर बुधवार को यातायात बहाल करने के साथ-साथ दो लेन भी खोल दी. करीब एक साल बाद यहां यातायात शुरू हुआ है. किसानों की घर वापसी के बाद आज दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर भी आवाजाही शुरू हो सकती है. यूपी से दिल्ली की तरफ जाने वाली लेन पर साफ सफाई का काम जारी है.
टीकरी बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर भी खाली किया गयाकृषि कानून और अन्य मांगों पर सरकार के साथ सहमति बनने के बाद किसान दिल्ली सीमाओं से वापस अपने घर की ओर रवाना हो गए हैं. गाजीपुर बॉर्डर पर बीकेयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के नेतृत्व में सभी किसानों ने बुधवार को बॉर्डर को पूर्ण रूप से खाली कर दिया. गाजीपुर बॉर्डर खाली करने से पहले किसानों ने सुबह हवन किया और सभी को धन्यवाद देते हुए बॉर्डर खाली कर दिया. इस अवसर पर राकेश टिकैत व अन्य किसान अब जीत का जश्न मनाते हुए बॉर्डर से मोदीनगर, मेरठ, दौराला टोल प्लाजा, मंसूरपुर होते हुए सौरम और अपने गांव सिसौली पहुंचे.