![Ghaziabad News: गाजियाबाद में अगवा बच्ची का 7 दिन बाद भी नहीं चला पता, परिजनों ने पुलिस पर लगाए ये गंभीर आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/08/80e41e0befc56578e7ad5b6f9528a8c5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Ghaziabad News: गाजियाबाद में अगवा बच्ची का 7 दिन बाद भी नहीं चला पता, परिजनों ने पुलिस पर लगाए ये गंभीर आरोप
ABP News
UP News: गाजियाबाद के विजयनगर थाना क्षेत्र अकबरपुर बहरामपुर इलाके से 1 नवंबर को 4 साल की बच्ची को अगवा करने के मामले में पुलिस हफ्ते भर बाद भी बच्ची का पता नहीं लगा सकी है.
Ghaziabad News: गाजियाबाद (Ghaziabad) के विजयनगर थाना क्षेत्र अकबरपुर बहरामपुर इलाके से 1 नवंबर को 4 साल की मासूम को अगवा करने के मामले में पुलिस हफ्ते भर बाद भी बच्ची का पता नहीं लगा सकी है. पुलिस ने विजयनगर थाने में गुमशुदगी दर्ज की थी. इस मामले में घटना वाले दिन की सीसीटीवी फुटेज भी अब सामने आई है, जिसमें बच्ची को दो शख्स बाइक पर बैठकर ले जाते नजर आ रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक, 4 साल की मासूम घर से शाम को टहलते हुए अचानक लापता हो गई. इस मामले में छानबीन शुरू की गई है. परिजनों का आरोप है कि पुलिस इस मामले में ध्यान नहीं दे रही है और बच्ची की तलाश नहीं कर रही है. परिजन डीएम ऑफिस पर अपनी शिकायत लेकर पहुंचे हैं और पुलिस से जल्द से जल्द उनकी बच्ची को ढूंढ निकालने की अपील कर रहे हैं. इस मामले को लेकर मासूम के परिजन डीएम ऑफिस पहुंचे और इसी बात की गुहार लगाते रहे कि आखिरकार एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी हमारी बच्ची का पता क्यों नहीं चला.