
Ghaziabad Man Assault Case Live: पुलिस ने कहा- धार्मिक एंगल नहीं, अबतक पांच लोग गिरफ्तार, सामने आया सपा कनेक्शन
ABP News
Ghaziabad Loni Man Assault Case Live Updates: वायरल वीडियो में दावा किया गया था कि कुछ युवकों ने एक मुस्लिम बुजुर्ग अब्दुल समद की जबरन पिटाई की और उससे जबरदस्ती जय श्री राम के नारे लगवाए. इसके अलावा उसकी दाढ़ी भी काट ली गई. हालांकि, पड़ताल में वायरल वीडियो की सच्चाई कुछ और ही निकली.
गाजियाबाद के लोनी में बुजुर्ग की पिटाई के मामले में समाजवादी पार्टी (सपा) का कनेक्शन सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में उम्मेद पहलवान उर्फ इदरिस नाम के शख्स के खिलाफ केस दर्ज किया है. इदरिस गाजियाबाद का स्थानीय सपा नेता बताया जा रहा है. इदरिस ने ही बुजुर्ग को थाने में केस दर्ज करवाने में मदद की थी. पीड़ित अब्दुल समद के बेटे ने भी इस बात की पुष्टि की थी कि इदरिस ने उनके पिता की केस दर्ज करवाने में मदद की थी. बता दें कि बुजुर्ग की पिटाई के बाद इदरिस ने फेसबुक पर लाइव भी किया था. पुलिस अब सपा नेता की तलाश कर रही है. क्या है मामला?More Related News