![Ghaziabad: विवादों में रहे हैं डासना मंदिर के महंत, हत्या करने आए आतंकी को दिल्ली पुलिस ने पकड़ा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/18/1d182138b60f746445a0599e289c48fa_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Ghaziabad: विवादों में रहे हैं डासना मंदिर के महंत, हत्या करने आए आतंकी को दिल्ली पुलिस ने पकड़ा
ABP News
दिल्ली पुलिस ने हाल ही में जैश के आतंकी को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक, आतंकी डासना के महंत को मारने आया था. बता दें कि, मंदिर के महंत हमेशा विवादों में रहे हैं.
गाजियाबाद: गाजियाबाद के डासना देवी मंदिर के महंत हमेशा विवादों में रहते हैं. उन्होंने मंदिर के मुख्य द्वार पर लिखा हुआ है, कि मंदिर के अंदर मुस्लिमों का प्रवेश वर्जित है. जिस जगह डासना मंदिर है वहां चारों तरफ मुस्लिमों की काफी आबादी है. उसके बावजूद महंत मुस्लिमों के खिलाफ आग उगलते रहते हैं. इस वजह से कई बार महंत के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हो चुकी है. महंत नरसिंहानंद सरस्वती साफ कहते हैं कि मैं सिर्फ हिंदुत्व के लिये जीता हूं, यूट्यूब पर भी महंत के खिलाफ ऐसी तमाम वीडियो है जिसमे महंत की हत्या का जिक्र है. अभी कुछ दिन पहले ही कानपुर में महंत के होर्डिंग लगाए गये थे, जिसमे महंत का सर अलग और धड़ अलग था, महंत काफी समय से निशाने पर हैं, लेकिन आतंकी संगठन के सामने आने के बाद, अब महंत की सुरक्षा की जिम्मेदारी गाजियाबाद प्रसासन की बन जाती है. जैश का आतंकी गिरफ्तारMore Related News