
Ghaziabad: नगम निगम ने हाउस टैक्स में की बढ़ोत्तरी, विरोध में पार्षदों ने खोला मोर्चा
ABP News
गाजियाबाद में हाउस टैक्स बढ़ाने का विरोध मुखर होता जा रहा है. यहां पार्षदों ने प्रशासन के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की है.
गाजियाबाद: गाजियाबाद नगर निगम का 15 फ़ीसदी गृह कर बढ़ाने का विरोध तेज होता जा रहा है. इस विरोध में कई पार्षद आरडब्ल्यूए एसोसिएशन कई व्यापार संगठन, गृह टैक्स बढ़ाने के विरोध में खुलकर सामने आ गए हैं. नगर निगम के टैक्स वृद्धि बढ़ने से दुकान चलाने वालों पर भी गहरा असर पड़ेगा, उनका भी विरोध साफ नजर आ रहा है. इस समय पार्षद सत्ता पक्ष के हो या विपक्ष के हों नगर निगम के गृह कर को लेकर एक स्वर में सामने आ गए हैं. नगर आयुक्त की सफाईMore Related News