![Ghaziabad: कवि कुमार विश्वास ने गांव के प्रधानों से की ये अपील, खुद भी लोगों की मदद में आगे आए](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/19/9b5feb19a4fd4be7c3e5e330e8d7ab97_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Ghaziabad: कवि कुमार विश्वास ने गांव के प्रधानों से की ये अपील, खुद भी लोगों की मदद में आगे आए
ABP News
कवि कुमार विश्वास कोरोना महामारी में लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं. वे सोशल मीडिया के जरिये लोगों को ऑक्सीजन व अस्पतालों में बिस्तर दिलाने के लिये सक्रिय हैं. अब उन्होंने गांवों में कोरोना संक्रमण रोकने के लिये मुहिम छेड़ी है.
गाजियाबाद: कवि कुमार विश्वास द्वारा लगातार कोरोना काल में मदद का प्रयास किया जा रहा है. इसी कड़ी में कुमार विश्वास ने गांव में कोविड केयर सेंटर बनाने के लिए वहां के प्रधानों को प्रेरित किया है. इसके अलावा कुमार विश्वास की टीम गांव-गांव में कोविड केयर किट पहुंचा रही है. कुमार विश्वास ने खुद वीडियो जारी करके इस बात को समझाने की कोशिश की है, कि कैसे गांव के प्रधान पुराने जमाने के बारात घर की तरह कोविड केयर सेंटर बनाकर लोगों की मदद कर सकते हैं. उस सेंटर में दवाई और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के अलावा, ऑक्सीमीटर और सैनिटाइजर की व्यवस्था कुमार विश्वास करवा रहे हैं. गांव के बाहर की जगह करें चिन्हितMore Related News