![Ghatwala Khap Panchayat: पंचायत में मौजूद शख्स ने पूछा आपको किसने बुलाया, नरेश टिकैत हुए आग बबूला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/26/c467cf90fcb23a75ce80f86b269698a3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Ghatwala Khap Panchayat: पंचायत में मौजूद शख्स ने पूछा आपको किसने बुलाया, नरेश टिकैत हुए आग बबूला
ABP News
Ghatwala Khap Panchayat: शामली (Shamli) के लिसाड़ गांव में गठवाला खाप (Ghatwala Khap) की पंचायत में नरेश टिकैत से एक शख्स ने पूछा आपको किसने बुलाया. इसके बाद नरेश टिकैत आग बबूला हो गए.
Shamli Ghatwala Khap Panchayat: शामली (Shamli) के लिसाड़ गांव में चल रही गठवाला खाप (Ghatwala Khap) की पंचायत में अचानक से नरेश टिकैत (Naresh Tikait) के पहुंचने के बाद वहां मौजूद कई सदस्यों ने सवाल उठाए कि आखिरकार उन्हें किसने बुलाया. काफी जद्दोजहद के बाद नरेश टिकैत ने अपना पक्ष रखा और कहा कि भाई हम तो तुम्हें न्योता देने आए हैं, अब तुम्हारी इच्छा है कि 5 सितंबर को होने वाली किसान पंचायत (Farmer Panchayat) में शामिल हो या नहीं. उनके जाने के बाद फिर गठवाला खाप की पंचायत शुरू हुई और पंचायत (Panchayat) में ये निर्णय लिया गया कि अगर किसानों की बात होगी किसानों की पंचायत होगी तो उसमें गठवाला खाप शिरकत करेगी. लेकिन, राजनीतिक कारण होगा पंचायत का या टिकैत की पंचायत होगी तो उसमें गठवाला खाप शिरकत नहीं करेगी यानी उसका बहिष्कार करेगी. नरेश टिकैत आग बबूला हो गएपंचायत में पहुंचने के बाद नरेश टिकैत से पंचायत में मौजूद एक शख्स ने पूछा ये गठवाला खाप की पंचायत है आपको किसने बुलाया. इसके बाद नरेश टिकैत आग बबूला हो गए और वो पंचायत छोड़कर जाने लगे. लेकिन, वहां मौजूद लोगों ने नरेश टिकैत को रोका और गठवाला खाप के मुखिया राजेंद्र मालिक ने कहा ये घर चौधरी टिकैत का है वो जब चाहें तब यहां आ सकते हैं उन्हें किसी के निमंत्रण की जरूरत नहीं है. उन्होंने नरेश टिकैत को वहां पर आमंत्रित कर बैठने को कहा इसके बाद नरेश टिकैत और गठवाला खाप के मुखिया राजेंद्र एक मंच पर बैठ गए.More Related News