
Ghaggar River Flood: घाघरा नदी का जलस्तर बढ़ने से ग्रामिणों में दहशत, अधिकारी ने बताया- बांध को नहीं है कोई खतरा
ABP News
Flood In Ghaggar River: घाघर नदी का जलस्तर बढ़ने से कृषि योग्य भूमि पर पानी भर गया है. बता दें कि घाघरा में हर साल बाढ़ आन के कारण किसानों को नुकसान झेलना पड़ता है.
Aajamgad Flood: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आजगमगढ़ (Aajamgad) जिले में घाघरा नदी (Ghaggar River) का जलस्तर बढ़ने से सैकड़ों एकड़ कृषि योग्य भूमि बर्बाद हो गई है. आजमगढ़ जिले के उत्तरी इलाके में घाघरा नदी करीब 45 किलोमीटर लंबे दायरे में बहती है. घाघरा नदी में हर साल बाढ़ आती है. जिसकी वजह से एक बड़ा इलाका बाढ़ प्रभावित हो जाता है. कुछ दिन पहले घाघरा का जलस्तर घट गया था, लेकिन फिर जलस्तर बढ़ने से परेशानियां बढ़ गई हैं. जलस्तर बढ़ने के कारण कटान तेज हो गया है. इस कटान का सबसे ज्यादा असर मठिया रिंग बांध पर पड़ रहा है. जो घाघरा नदी के दबाव के चलते डेंजर जोन में आ गया है. इसे बचाने के लिए बाढ़ विभाग के अधिकारी और प्रशासन के लोग कड़ी मशक्कत कर रहे हैं.More Related News