
Germany Flood: 15 मिनट में सब तबाह हो गया.. पहली बार लोगों ने देखा ऐसा विनाशकारी मंजर
NDTV India
पश्चिमी यूरोप में लोगों ने बाढ़ का यह विनाशकारी मंजर आज तक नहीं देखा था. लोग बाढ़ के बाद हुए विनाश से अभी तक उबर नहीं पाए हैं. अब तक इस आपदा में 100 से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं. सबसे ज्यादा नुकसान जर्मनी को हुआ है.
यूरोप के देशों में बाढ़ ने भीषण तबाही मचाई है. विनाशकारी बाढ़ ने कई गांवों को तहस-नहस कर दिया है. आपदा में यूरोप में कम से कम 150 लोगों की मौत हुई है. मरने वालों में ज्यादातर पश्चिमी जर्मनी के हैं. पश्चिमी जर्मनी में शुक्रवार को मलबा हटाने के दौरान भी कई लोगों के शव मिले हैं. कुछ इलाकों में सड़कें और घर पानी में डूब गए, जबकि बाढ़ का पानी गुजरने के बाद भीगी सड़कों पर भारी संख्या में कारें पलटी हुई दिखीं. कुछ जिले पूरी तरह से कट गए.More Related News