Geomagnetic Storm: 16 लाख किमी प्रति घंटे की रफ्तार से धरती की तरफ बढ़ रहा है सौर तूफान, जानिए कैसे पड़ेगा असर
ABP News
Geomagnetic Solar Storm: शक्तिशाली सौर तूफान तेज गति से धरती की ओर बढ़ रहा है. बताया जा रहा है कि यह धरती से टकरा सकता है. यह तूफान करीब 16 लाख किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धरती की तरफ बढ़ रहा है.
शक्तिशाली सौर तूफान तेज गति से धरती की ओर बढ़ रहा है. बताया जा रहा है कि यह धरती से टकरा सकता है. यह तूफान करीब 16 लाख किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धरती की तरफ बढ़ रहा है. यह सूरज की सतह से पैदा हुआ एक शक्तिशाली तूफान है, जिसका धरती पर भारी प्रभाव पड़ सकता है. स्पेसवेदर डॉट कॉम वेबसाइट के मुताबिक, ये सौर तूफान सूरज के वायुमंडल में पैदा हुआ है, इसके कारण चुंबकीय क्षेत्र के प्रभुत्व वाला अंतरिक्ष का एक क्षेत्र काफी ज्यादा प्रभावित हो सकता है. इस तूफान के चलते वैज्ञानिकों को चेतावनी जारी की है. इसके तहत लोगों को जरूरी ना हो तो विमान यात्रा करने से बचने को कहा गया है, क्योंकि सैटेलाइट सिग्नलों में बाधा आ सकती है. विमानों की उड़ान, रेडियो सिग्नल, कम्यूनिकेशन और मौसम पर भी इसका प्रभाव देखने को मिल सकता है.More Related News