Genome Sequencing Laboratory: मुंबई को मिली पहली जीनोम सीक्वेंसिंग प्रयोगशाला, 2-3 दिनों के भीतर करेगी कोविड के नए वेरिएंट को ट्रैक
ABP News
Genome Sequencing Laboratory: जीनोम सीक्वेंसिंग की 2 मशीनें उच्च तकनीक से बनाई गई है. यह मशीन कोरोना के नए वेरिएंट की जांच कर सकती है और नतीजों के बाद नए वेरिएंट की पूरी जानकारी दे सकती है.
Genome Sequencing Laboratory: मुंबई को पहली जीनोम सीक्वेंसिंग प्रयोगशाला मिली है. इस जीनोम सीक्वेंसिंग मशीन के जरिए दो से तीन दिनों के भीतर कोविड-19 के नए वेरिएंट को ट्रैक किया जा सकता है. यह मुंबई के कस्तूरबा अस्पताल में स्थापित एक नई सुविधा है जो कम समय में बड़ी संख्या में नमूनों का विश्लेषण कर सकती है और कोरोना के नए म्यूटेंट की पहचान भी कर सकती है. जीनोम सीक्वेंसिंग की 2 मशीनें उच्च तकनीक से बनाई गई है. यह कोरोना महामारी में सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जा सकेगी. यह मशीन कोरोना के नए वेरिएंट की जांच कर सकती है और नतीजों के बाद नए वेरिएंट की पूरी जानकारी दे सकती है. चार अगस्त को मुख्यमंत्री ने इस प्रयोगशाला का ऑनलाइन उद्घाटन किया था. वहीं आज मुंबई की मेयर इस प्रयोगशाला का दौरा करने पहुंची.More Related News