
General Bipin Rawat: हरिद्वार में हुआ CDS बिपिन रावत और उनकी पत्नी का अस्थि विसर्जन, गंगा में बहाई गईं अस्थियां
ABP News
CDS Bipin Rawat: CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत का हरिद्वार में गंगा नदी में अस्थि विसर्जन किया गया. जनरल रावत की बेटियों तारिणी और कृतिका ने उनका अस्थि विसर्जन किया.
General Bipin Rawat: देश के पहले CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत का शनिवार को हरिद्वार में गंगा नदी में अस्थि विसर्जन किया गया. जनरल रावत और उनकी पत्नी का अस्थि विसर्जन उनकी बेटियों तारिणी और कृतिका ने किया. पंडित आदित्य वशिष्ठ और परीक्षित सिकोला ने पूरे विधि-विधान से इस कार्य को संपन्न कराया. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वीआईपी घाट पर दोनों बहनों से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि जनरल रावत हमेशा लोगों के जेहन में रहेंगे.
CDS Bipin Rawat's last remains to be immersed in 'Panch Prayag' in UttarakhandRead @ANI Story | https://t.co/PwohXB9LkO#CDSGeneralBipinRawat pic.twitter.com/NTcZdnXbPp