
Gemology: वैलेंटाइन पर है पार्टनर की चाह, तो धारण करें ये रत्न, प्रेम संबंधों के लिए है बेहद प्रभावशाली
ABP News
Blue Topaz Benefits: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहों की दशा का प्रभाव व्यक्ति के जीवन पर पड़ता है. इन प्रभावों को कम करने के लिए रत्न शास्त्र में कई रत्न सुझाए गए हैं.
Blue Topaz Benefits: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहों की दशा का प्रभाव व्यक्ति के जीवन पर पड़ता है. इन प्रभावों को कम करने के लिए रत्न शास्त्र में कई रत्न सुझाए गए हैं. प्रत्येक ग्रह के अनुसार रत्न होता है, जो उसके प्रभावों को कम करने में मदद करता है. ऐसे ही अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में गुरू ग्रह कमजोर है तो उसे मजबूत करने के लिए पुखराज पहनने की सलाह दी जाती है. रत्न शास्त्र के अनुसार पुखराज गुरू का रत्न है.
रत्न शास्त्र में इस बात के बारे में बताया गया है कि व्यक्ति को कोई भी रत्न बिना ज्योतिष की सलाह के धारण नहीं करना चाहिए. साथ ही, पुखराज धारण करते समय विशेष सावधानी की जरूरत होती है. अगर इन्हें सही विधि से धारण न किया जाए, तो इसके उल्टे प्रभाव देखने को मिलते हैं. आइए जानते हैं नीले पुखराज के बारे में कुछ बातें.