
Gemini Horoscope 2022 : प्रोफेशन और पेट दोनों बढ़ेंगे, रखना होगा खानपान का ध्यान कैसा रहेगा मिथुन राशि वालों के लिए नया साल
ABP News
Gemini Horoscope 2022 : मिथुन राशि वालों के लिए वर्ष 2022 महत्वपूर्ण है. इस वर्ष आपके सितारे क्या कहते हैं, आइए जानते हैं, वार्षिक राशिफल.
Gemini Horoscope 2022 : आपकी राशि के लिए यह वर्ष विशेष महत्वपूर्ण है. आर्थिक लाभ, सहयोग या साझेदारी की संभावनाएं बनेगी. आर्थिक लाभ अब बढ़ेगा या पुरानी उधारी वसूल होने के कारण कुछ पैसा भूमि, भवन या वाहन क्रय में लगा सकते हैं. जनवरी में आप किसी भी कार्य के लिए बल प्रयोग न करें अन्यथा कोई कानूनी समस्या उत्पन्न हो सकती है. इस महीने में आपको टेम्परामेंट संबंधी समस्या हो सकती है, ऐसे में यदि आपने ध्यान नहीं दिया तो किसी विवाद में फंस जाएंगे.
फरवरी में एक तरफ लोगों से अपार सहयोग बढ़ेगा, तो दूसरी तरफ अति प्रिय व्यक्ति से संबंध समाप्त होने का डर भी होगा. सकारात्मक ग्रह आपका सार्वजनिक रूप से मान-सम्मान कराएंगे और स्वाभिमान की भी रक्षा कराएंगे. स्वभाव में तेजी आएगी, ऐसे में ध्यान रहे की महत्वपूर्ण निर्णय जिद्द में न लिए जाएं नहीं तो निर्णयों में गलती हो सकती है. अप्रैल लाभ का महीना है, कोई पुराना अटका हुआ धन आपको मिलेगा, साथ ही मई में भी कुछ आर्थिक लाभ मिलते दिखाई दे रहे हैं. जून में यदि आपने थोड़ी सी भी सावधानी बरती तो आपका कोई नुकसान नहीं होगा. धन प्रबंधन के दृष्टिकोण से आपको किसी न किसी व्यक्ति की मदद लेनी पड़ेगी. माह का दूसरा सप्ताह आर्थिक दृष्टिकोण से कुछ कमजोर हो सकता है ऐसे में अचानक कई आर्थिक मुश्किलें भी आ सकती हैं. जुलाई में वाणी पर संयम रखना अति आवश्यक रहेगा, साझेदारी के मामलों में तो बहुत अधिक सावधानी बरतनी होगी.